



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा नेशनल यूथ फेस्टिवल-2026 के अंतर्गत राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए जिला हमीरपुर की टीमों का चयन किया जाएगा।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी विवेक वर्मा ने बताया कि उत्सव की कुल 6 प्रतियोगिताओं-समूह लोक नृत्य, समूह लोक गान, भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन तथा चित्रकला के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।


प्रतिभागी युवाओं की आयु 18 से 29 तक होनी चाहिए। विवेक वर्मा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक युवा 17 नवंबर सायं पांच बजे से पहले हमीरपुर स्थित जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय में अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें।



Post Views: 129

















Total Users : 114914
Total views : 173437