



शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एम एड. सत्र 2025–27 के दीक्षा-आरंभ कार्यक्रम के अंतर्गत आज *राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020* पर एक सारगर्भित एवं फलदायी समूह चर्चा का आयोजन किया गया।
इस चर्चा के मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार, सहायक आचार्य शिक्षा विभाग रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को NEP-2020 के मूल स्वरूप, उद्देश्यों और इसके व्यापक शैक्षणिक प्रभावों को सरल रूप में समझाया।


कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अपने उत्कृष्ट विचार प्रस्तुत किए और इसे भारतीय शिक्षा व्यवस्था के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं व्यापक सुधार के रूप में रेखांकित किया।



विद्यार्थियों द्वारा उठाए गए बिंदु उनके विषय-ज्ञान, समसामयिक समझ और शिक्षण-पेशे के प्रति गंभीरता को दर्शाते हैं। चर्चा विद्यार्थियों के नए पाठ्यक्रम की शुरुआत के लिए अत्यंत प्रेरक सिद्ध हुई।
इस समूह चर्चा का संचालन ज्योति ठाकुर और ईशा चौहान द्वारा किया गया। चर्चा में सभी नव प्रवेशित छात्रों ने भाग लिया जिनमे — दिव्या, रितिका, निहारिका, पुष्पा, हिमानी, वर्षा, दिव्या शर्मा, अंकिता,
आकृत कुमार, भूपेंद्र, निखिल, विक्की ठाकुर, सुषमा, प्रिया, पूजा, शबनम रहे l

कार्यक्रम में शोधार्थी मुक़ेश कुमार, कविता अहीर और ललित शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
यह समूह चर्चा न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक समझ को समृद्ध करने में सफल रही, बल्कि उन्हें NEP 2020 के दूरगामी प्रभावों से भी अवगत कराया। शिक्षा विभाग भविष्य में भी ऐसे सार्थक शैक्षणिक आयोजनों के प्रति प्रतिबद्ध है।
















Total Users : 115016
Total views : 173590