



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पक्का भरो से हीरानगर में डॉ. विनोद के घर तक पेयजल पाइपलाइन के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 24 नवंबर तक बंद किया जा रहा है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक पक्का भरो से हमीरपुर शहर होते हुए अणु तक आवाजाही कर सकते हैं।


उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।



Post Views: 116

















Total Users : 115017
Total views : 173591