



शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- सम्मेलन का उद्घाटन शिमला जिला अध्यक्ष विवेक नेहरा ने किया उद्घाट भाषण में नेहरा ने सम्मलेन को संबोधित करते हुए छात्र राजनीति की एहमियत से सबको अवगत कराया और बताया कि आज के पूंजीवादी और फासीवादी विचारधारा के बोलवाले वाले दौर में प्रगतिशील और वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले संगठन इस एफ आई की क्या भूमिका है।
जिसमें 21 सदस्य कमेटी चुनी गई और तिलक राज को शिमला शहर का अध्यक्ष और प्रवेश शर्मा को सचिव चुना गया।



उन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक परिस्थिति को बताते हुए कहा कि किस प्रकार से अमेरिका की पूंजीवादी राजनीति पूरे विश्व की राजनीति को नियंत्रित कर रही है लगातार पूरे विश्व में युद्ध कराने की स्थिति पैदा कर के अमरीक किस प्रकार से अपनी हथियारों की दुकान चला रहा है।



सम्मलेन में शिमला शहर की एस एफ आई की विभिन्न इकाइयों से लगभग 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

जिसका उदाहरण हम इजराइल और फिलिस्तीन की युद्ध से देख सकते है। नेहरा का कहना है कि हमें हिमाचल प्रदेश में एक विकल्प के तौर पर और मजबूत संगठन बनाने की आवश्यकता है जो छात्र समुदाय को लामबंद करते हुए एक मजबूत वैचारिक चेतना को उजागर करेगा।


इस अवसर पर मजदूर संगठन सीटू से बालक राम ने इस सम्मेलन को शुभकामना संदेश दिया उन्होंने अपने भाषण में कहा कि किस प्रकार से आज दक्षिण पंथ की राजनीति जनवादी एकता और संगठनों को खत्म करने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रही है ।

उन्होंने कहा आज समाज का हर एक तबका अलग अलग मुसीबतों से जूझ रहा है चाहे छात्र समुदाय हो , मजदूर हो या सरकारी कर्मचारी हो।

उन्होंने कहा कि हमें एक सामूहिक रूप से सांझी राजनीतिक समझ विकसित तैयार करते हुए इस दक्षिण पंथ ताकतों के खिलाफ जोरदार आवाज उठाने के लिए अपने अपने संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है।

सम्मेलन का अवलोकन करते हुए शिमला जिला के सचिव पवन कुमार ने कहा कि, शिमला शहर में एस एफ आई का एक लंबा इतिहास रहा है और इस शहर के अंदर इस एफ आई ने हमेशा से छात्र समुदाय की आवाज़ को बुलंद करने का कार्य किया है।


उन्होंने कहा कि एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है हिमाचल प्रदेश में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं और तानाशाही रवैया अपनाए हुए यहां सरकार छात्र समुदाय के अधिकार का हनन करने का कार्य कर रही है।
पवन ने कहा कि शिमला शहर जिस तरह से पूरे प्रदेश की राजनीति तय करता है आने वाले समय में इस एफ आई और मजबूती के साथ छात्र समुदाय की आवाज़ को बुलंद करते हुए आंदोलन करेगी और उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में शिमला शहर में एस एफ आई बेहतरी के साथ आगे बढ़ेगी ।
सम्मेलन में सभी प्रतिनिधियों ने अंतराष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की स्थिति पर गंभीर चर्चा की और छात्रों के विभिन्न मुद्दों को समझने का प्रयास किया।
सम्मलेन में अलग अलग छात्र मांगो पर प्रस्ताव पास किए गए , फीस वृद्धि,छात्र संघ चुनाव, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ,प्रदेश में बढ़ाया नशा , बेरोज़गारी शामिल है।















Total Users : 115271
Total views : 174003