



शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल के हकों की आवाज उठाने वाले युवा समाज सेवी विशाल चंदेल ने 7 दिनों के भीतर 5 लाख जमा कर बिलासपुर AIIMS में उपचाराधीन कैंसर पीड़िता को इलाज के लिए उपलब्ध करवाए ।
कैंसर पीड़िता को जब ये पैसे सौंपे गए तो वहां का माहौल गमगीन हो गया । पीड़िता के परिवार ने विशाल चंदेल जी का धन्यवाद भी किया । प्रैस वार्ता के दौरान विशाल जी ने बताया कि इस पैसे को जमा करने के लिए पूरे हिमाचल ने उनका साथ दिया है और वो हिमाचल के सभी दानों सज्जनों के आभारी हैं ।


साथ ही उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी उनका संगठन पूरे प्रदेश भर में आम युवाओं की आवाज बनेगा और युवाओं के साथ मिलकर नशे को जड़ से मिटाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत भी जल्द करेगा ।



संगठन कार्यकारिणी से जुड़े सदस्यों सूर्या चंदेल , अभिषेक चंदेल , अक्षित ठाकुर , आकाश चंदेल ,माखन ठाकुर, कार्तिक कौशल, मोहित दिव्यांशु का आभार व्यक्त करने के साथ साथ बिलासपुर जिला की जनता का उनकी मुहिम में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और आने वाले समय में इसी तरह का सहयोग और प्यार मिलता रहेगा तो वे हिमाचल के युवाओं के लिए ऐसे ही काम करते रहेंगे ।

















Total Users : 115270
Total views : 174002