रोटरी क्लब हमीरपुर द्वारा निशुल्क मैमोग्राफी व सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर का आयोजित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- रोटरी क्लब हमीरपुर और रोटरी अंतराष्ट्रीय जिला 3070 के तत्वावधान में, महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए, गांधी चौक हमीरपुर में एक विशाल निशुल्क मैमोग्राफी तथा सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर का आयोजन 16 नवंबर 2025 को किया गया।

​ इस विषेश स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ बन अरण्पाल हमीरपुर डा. निशांत मल्होत्रा द्वारा किया गया, उन्होंने रोटरी क्लब हमीरपुर के द्वारा समाज कल्याण विशेष कर स्वास्थ्य और पर्यावरण संबंधित प्रयासों व योगदान की प्रशंसा की व उन्होंने कहा कि रोटरी समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य व उनके शक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है।

 

शिविर के आयोजन में ऐ.एस. मेमोरियल ठाकुर अस्पताल हमीरपुर व डॉक्टर शोभा ठाकुर का विशेष सहयोग रहा ।

 

​यह स्वास्थ्य जांच शिविर रोटरी क्लबों द्वारा 6 नवंबर से 18 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में चलाए जा रहे व्यापक स्वास्थ्य अभियान का एक हिस्सा है, जिसका शुभारंभ 6 नवंबर को बिलासपुर से किया गया था।

 

​रोटरी क्लब हमीरपुर के प्रधान डॉक्टर भगवती प्रसाद शर्मा ने इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से क्षेत्र की सभी महिलाओं से इस निशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाने व स्वास्थ्य के प्रति जागृत रहने के लिए और एक स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाने की अहवान किया ।

स्वास्थ्य शिविर में हमीरपुर और आसपास के इलाकों की 60 से ज्यादा महिलाओं ने सर्वाइकल कैंसर और मैमोग्राफी जांच का लाभ उठाया।

 

 

इस अवसर पर इनर व्हील क्लब के सदस्य हिना चौहान, शोभा ठाकुर , मीना शर्मा, चेतना शर्मा तथा लीला धीमान के साथ रोटेरियन डॉक्टर प्रेम ठाकुर, प्रोफेसर जेपी, विजय चोपड़ा, अग्निहोत्री, रवि शर्मा, अशोक ठाकुर, राकेश कुमार , अरूण कपिल, डा. हर्ष कालिया , सुमित जैन, प्रवीण कुमार के साथ क्लब के सचिव डॉक्टर विवेक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।