



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जी एन ए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा का आभार2025 एक दिवसीय कार्यक्रम हमीरपुर के स्थानीय बसंत रिजॉर्ट में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा मोही राम चौहान ने शिरकत की समारोह स्थल पर पहुंचते ही मुख्य अतिथि महोदय का यूनिवर्सिटी के डीन डॉक्टर समीर वर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

तत्पश्चात यूनिवर्सिटी के डीन समीर वर्मा वर्मा ने यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी दी और बताया कि शिक्षक क्षेत्र में जी एन ए यूनिवर्सिटी बहू यामी कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं जहां की विद्यार्थियों को डिग्री के दौरान ही एम एन सी कंपनियों में जॉब प्लेसमेंट भी दी जा रही है।



उसके उपरांत मुख्य अतिथि महोदय ने संबोधित किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में भी होता रहना चाहिए इसके अलावा उन्होंने आजकल बच्चों के मोबाइल एडिक्शन के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की और उपस्थित अभिभावकों को अध्यापकों से आग्रह किया कि हम सबको मिलकर विद्यार्थियों को मोबाइल के प्रभावों व दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करना चाहिए।।




तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए स्कूल प्रधानाचार्य व शिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गौरतलब हैकि कार्यक्रम में जिला से लगभग 60 स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय के साथ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह ठाकुर जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम जी एन ए यूनिवर्सिटी से डीन डॉक्टर समीर वर्मा डिप्टी डायरेक्टर जी एन ए यूनिवर्सिटी संसार चंद आदि उपस्थित रहे

















Total Users : 115017
Total views : 173591