



हिमाचल/हमीरपुर :- एनसीसी का बी सर्टिफिकेट की परीक्षा मंडी में रविवार को आयोजित की गई। जिसमें फोर एचपी एनसीसी यूनिट हमीरपुर के 121 एनसीसी कैडेट्स ने बी सर्टिफिकेट की परीक्षा दी।
एनसीसी कैडेटस की लिखित परीक्षा तीन घंटे में आयोजित की गई। एनसीसी बी सर्टिफिकेट की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक आयोजित की गई। बी सर्टिफिकेट का एग्जाम शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया।


कैड्ेटस के साथ हवलार राजकुमार थे। वहीं इस बारे फोर एचपी एनसीसी यूनिट हमीरपुर के सूबेदार शशि पाल ने कहा कि 21 एनसीसी कैडेट्स ने बी सर्टिफिकेट की परीक्षा दी।



Post Views: 249

















Total Users : 115131
Total views : 173769