हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ की बैठक हुई सम्पन्न 

चंबा/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, ज़िला इकाई चम्बा की सत्र 2025-27 की प्रथम बैठक दिनांक 17 नवम्बर, 2025 को प्रदेशाध्यक्ष के सी गौतम की उपस्थिति व ज़िला प्रधान शिव कुमार कौड़ा की अध्यक्षता में वनीखेत, ज़िला चम्बा में सम्पन्न हुई।

जिसका मंच संचालन ज़िला महासचिव शेर सिंह द्वारा करते हुए उपस्थित सदस्यों को चम्बा ज़िला इकाई में चल रही गतिविधियों वारे विस्तार से जानकारी दी गई।

ज़िला स्तरीय बैठक प्रदेश शिर्ष नेतृत्व जिनमें में प्रदेशाध्यक्ष के.सी.गौतम, मुख्य संरक्षक योग राज शर्मा, महासचिव ओम राज कंवर, वित्त सचिव शम्भू राम जसवाल व चम्बा ज़िला से सम्बन्ध प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों के शामिल होने पर चम्बा ज़िला इकाई की ओर से सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

बैठक में 80 वर्ष पार आयु वर्ग के वरिष्ठतम पेंशनरों को शाल, टोपी पहना कर सम्मानित किया गया, जिनमें सर्वश्री देवेन्द्र, कन्हैयालाल, जर्म सिंह, धनो देवी, सुदर्शना, प्रेम लत्ता उपस्थित रहे।

चर्चा में भाग लेने वालों में उक्त प्रदेश नेतृत्व व ज़िला पदाधिकारियों के अतिरिक्त, वनीखेत प्रधान मदन अरोड़ा, सिहुंता प्रधान तिलक डढ़वाल, ककीरा प्रधान पूर्ण कपूर, सलूणी प्रधान प्रेम सिंह, मैहला प्रधान , चम्बा खण्ड महासचिव, जे पी ठाकुर, प्रभात, प्रीतम सहित अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल थे।

बैठक में लगभग सभी वक्ताओं द्वारा सरकार के पास पेंशनरों की पेंशन संशोधन के फलस्वरूप लम्बित आर्थिक मांगों विशेषतय: जनवरी, 2016 से जनवरी, 2022 के दौरान सेवानिवृत्त पेंशनरों की संशोधित ग्रैच्युटी, लीब-एनकैशमैंट, कम्युटेशन आदि की राशि, चिकित्सा बिलों का वर्षों तक भुगतान न हो पाना व महंगाई भत्ता की किस्तें जारी न होने एवं जारी किस्तों का पीछला एरियर न मिलने पर सदस्यों ने सरकार के प्रति अपनी पूरजोर नाराजगी जताई व सरकार से पेंशनरों की लम्बित वकाया राशि के शीघ्र भुगतान करने हेतु आवश्यक आदेश जारी करने की मांग दोहराई गई। वक्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व से भी सरकार के साथ उक्त सभी मामले गम्भीरता से उठाने का दवाव वनाया गया।

प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य में पेंशनरों को विस्तार से जानकारी दी कि संघ पेंशनरों की ज्वलन्त आर्थिक मांगों वारे गंभीर है और माह सितम्बर, 2025 में चुनाव के उपरांत प्रदेश कार्यकारिणी गठन होने के तुरन्त बाद दिनांक 7 अक्तूबर, 2025 को माननीय मुख्यमंत्री जी को मांगें शीघ्र पूरी करने हेतु मांग पत्र भेजा गया था, जिसकी प्रति मुख्य सचिव व वित्त सचिव को भी भेजी गई थी । वजट घोषणा के अनुरूप सरकार ने 15 अक्टूबर को 3% महंगाई भत्ता की किस्त जारी व केवल छः महीने का एरियर ही खातों में डाला गया।

प्रदेशाध्यक्ष के सी गौतम ने वताया कि दिनांक 8 नवम्बर को माननीय मुख्यमंत्री जी से हमीरपुर प्रवास के दौरान मिलकर जनवरी, 2016 से जनवरी,2022 के मध्य सेवानिवृत्त पेंशनरों को संबोधित ग्रैच्युटी, कम्युटेशन , लीब-एनकैशमैंट की वकाया राशि, चिकित्सा बिलों के भुगतान तथा जुलाई, 2023 से महंगाई भत्ता की 3% के स्थान पर 4% महंगाई भत्ता देने वारे संशोधित आदेश जारी करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया व इस वर्ग के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार होने की वात कही गई।

प्रदेशाध्यक्ष के. सी. गौतम द्वारा उपस्थित सदस्यों को आश्वासन दिया कि संघ वरावर पेंशनरों की समस्याओं वारे सजग व प्रयत्नशील है। सरकार को सजग करते हुए पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकार अगर पेंशनरों की लम्बित मांगों पर शीघ्र कोई कार्यवाही नहीं करती तो पेंशनरों को संघर्ष का रास्ता अपनाने के लिए वाध्य होना पड़ेगा।

बैठक में सदस्य कुन्दन लाल, निवासी डल्हौज़ी व अन्य पेंशनर साथियों के निधन पर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

बैठक में सिहुन्ता, ककीरा, सलूणी, चम्बा, मैहला, वनीखेत खण्डों से सौ से ज्यादा पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।