



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर मंगलवार को जिले भर के सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और अन्य परिसरों में अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने नशे का विरोध करने और भारत को नशा मुक्त बनाने में अपने-अपने स्तर पर हरसंभव योगदान देने की शपथ ली।

इस अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं और समाज एवं देश के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए, नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक और विशेषकर युवाओं की भागीदारी सबसे जरूरी है।



उपायुक्त ने कहा कि देश के सामने मौजूद इस चुनौती को स्वीकार करते हुए सभी नागरिकों को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर स्वयं, अपने परिवार, समाज और देश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लेना होगा, क्योंकि बदलाव की शुरुआत हमेशा खुद से होती है।




इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर अमृतसर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर केे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

















Total Users : 115016
Total views : 173590