नशा मुक्त, सुरक्षा युक्त कैम्पेन के अन्तर्गत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भोरंज विधानसभा में 800 बाइक के साथ निकाली रैली

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री  अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं में नशे के प्रभाव को रोकने के लिए नशा मुक्त, सुरक्षा युक्त कैम्पेन के अन्तर्गत 800 हेलमेट वितरण कर बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई।

नशे की बजाय राष्ट्र निर्माण में ऊर्जा लगाएँ युवा

अनुराग ठाकुर ने कहा “ देश के विकास में युवाओं की भागीदारी सबसे अहम है, मगर ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ युवा साथी नशे की चपेट में आकर अपना भविष्य तो ख़राब कर ही रहे हैं, देश के विकास में भी अपना कोई योगदान नहीं दे पा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने का अहवान किया है ताकि वो विकसित भारत निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

अनुराग ठाकुर ने नशा मुक्त सुरक्षा युक्त अभियान के तहत बोराज विधानसभा के टाउन भराडी में बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी, बाँटे 800 हेलमेट

इसी को दृष्टिगत रखते हुए नशा मुक्त, सुरक्षा युक्त कैम्पेन की शुरुआत की है ताकि युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से जागरूक किया जा सके। जागरूकता अभियान के अंतर्गत युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता बाइक रैली भोरंज के टाउन भराड़ी से रवाना की गई है। जो युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगी। बाइक रैली में युवा मोर्चा के सदस्य और स्थानीय युवा मौजूद रहे इस रैली में करीब 800 युवाओं ने हिस्सा लिया है”

आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ प्रधानमंत्री मोदी जी ने बार-बार कहा कि नशा मुक्त भारत बनाना है नशों की लत से युवाओं को बचाना है यह हमारा वर्तमान और भविष्य है इसको हमें और शिक्षक बनना है खेलों को बढ़ाना है।

 

दूसरी और नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत और सुरक्षा युक्त हमने हेलमेट देने की शुरुआत की सड़क दुर्घटना ना हो, हेलमेट पहने, जान बचे , वहीं युवाओं के बीच में नशों से दूर रहने के लिए उनको जागरूकता अभियान की शुरुआत की. इस बाइक रैली में मौजूद यह 800 युवा नहीं, यह 800 ब्रांड एंबेसडर नशा मुक्ति अभियान के जो अपने गांव अपने इलाके में जाएंगे कहेंगे हमें नशा मुक्त क्षेत्र बनाना है जब एक-एक गांव में कोई ना कोई नशा मुक्त का एंबेसडर बनेगा।

और साथ ही साथ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट पहनने को प्राथमिकता देंगे , स्पीड पर अंकुश लगाएगी तो जाकर सड़क दुर्घटनाएं कम होगी”

अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि गत दिवस पहले हमीरपुर मैं केंद्रीय बोतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी द्वारा हमीरपुर के लिए 3300 करोड़ से सौगात दी है। और इससे हिसाब जाहिर होता है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ऊपर दिखाई है या उसी का परिणाम है कि हमीरपुर सरस्वती क्षेत्र के विकास के लिए अथक प्रयास से हमीरपुर को कई सौगातें मिली हैं

बाइक रैली के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा पूर्व विधायका कमलेश कुमारी पूर्व विधायक अनिल धीमान प्रदेश सचिव सुमित शर्मा महामंत्री राकेश ठाकुर अजय रिंटू भोरंज मंडल के अध्यक्ष अशोक ठाकुर महामंत्री बिपिन अग्निहोत्री व जिला भाजपा के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

 

बाइक रैली के दौरान सभा को संबोधित करते हुए  अनुराग ठाकुर ने लोगों से हेलमेट के प्रति जागरूक होने को भी कहा।

 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कल उत्तर भारत का सबसे बड़ा नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस का शिलान्यास हमीरपुर में होने जा रहा है।और यह हमीरपुर के लिए बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है