



नादौन/हमीरपुर:- उपमंडल नादौन के तहत आने वाली वन बीट नौहंगी व कांगू में राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत लगाए गए लाखों पौधों का मेहनताना नहीं मिल पा रहा है। करीब 30 फीसदी पौधों को पशुओं ने चट कर दिया है।

तो बाकि बचे हुए पौधों के बचाव के लिए कंटीली तार का प्रावधान भी नहीं किया जा रहा है। तीन महीने से मेहनताना नहीं किलने से अब लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है।



प्रदेश सरकार के खिलाफ खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं कुछेक ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास भी निकाली है।



इनका कहना था कि योजना के क्रियान्वयन की शुरूआत में तो बड़ी बड़ी बातें कहकर पौधे लगा दिए गए लेकिन जब मेहनताने की बात आई तो महीनों का समय निकाल दिया गया।
विश्वकर्मा महिला मंडल की प्रधान ज्योति का कहना है कि वह मजदूरों के रुपए दिलवाने की कोशिश कर रही हैं।

सरकार की तरफ से रुपए मिलने के बाद भुगतान कर दिया जाएगा। इसके लिए वह ट्रेजरी के भी चक्कर लगा चुकी है। मुख्यमंत्री को भी इस बारे अवगत करवाया गया है।
















Total Users : 114914
Total views : 173437