“न्यू गुरुकुल स्कूल में उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया गयां वार्षिक समारोह”

 हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  न्यू गुरूकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर हमीरपुर का छठी से लेकर बारहवीं तक कक्षा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया गया।

 

इस कार्यक्रम में हमीरपुर के लोकप्रिय एवं कर्मठ विधायक  आशीष शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे। स्कूल प्रधानाचार्य, प्रबंधन कमेटी और अध्यापकवर्ग ने बड़े उल्लास से उनका स्वागत किया।

दीप प्रज्वलन के उपरांत कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों से की गई। जिसमें पाश्चात्य नृत्य, झांसी की रानी, राधा-कृष्ण, राजस्थानी, नाटी, योगा, पहाड़ी, गुजराती, पंजाबी, फनी, देशभक्ति, झमाकड़ा, नृत्य तथा आदिवासी स्किट आदि विशेष आकर्षण रहे।

विद्यार्थियों की उत्कृष्ट प्रतिभा और ऊर्जा ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस समारोह में वार्षिक शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आशीष शर्मा ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी हर क्षेत्र में आगे रहने के लिए भी लिए प्रोत्साहित किया।

समारोह के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रवींद्र पुरी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और मुख्य अतिथि श्री आशीष शर्मा का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति के लिए धन्यवाद किया व शिक्षकों, अभिभावकों और सभी सहयोगी सदस्यों के योगदान की सराहना की।

उन्होंने विद्यार्थियों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियां की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।