



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला हमीरपुर सहकारिता विकास संघ के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी समर्थित विजयी निदेशकों ने आज पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से उनके समीरपुर स्थित निवास पर भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। विजेता निदेशकों का यह प्रतिनिधिमंडल पूर्व में दो बार सहकारिता विकास संघ के अध्यक्ष रहे यशवीर पटियाल के नेतृत्व में मिला।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल विजेता निदेशक – हमीरपुर ज़ोन से अशोक कुमार, नादौन ज़ोन से कमल किशोर, बड़सर ज़ोन से राम कृष्ण, भोरंज ज़ोन से सुशील ठाकुर, टौणीदेवी ज़ोन से बलबीर सिंह तथा बिजहरी ज़ोन से यशवीर पटियाल उपस्थित रहे।


इस अवसर पर यशवीर पटियाल ने सहकारिता विकास संघ को सशक्त और गतिशील बनाने में प्रो. धूमल के उल्लेखनीय योगदान का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रो. धूमल के नेतृत्व में सहकारिता आंदोलन को नई दिशा।



नई ऊर्जा और पारदर्शी प्रणालियाँ प्राप्त हुईं, जिनके परिणामस्वरूप संघ ने अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल कीं। प्रो. धूमल द्वारा स्थापित विकासोन्मुख दृष्टिकोण और नीतियों ने न केवल संघ के कार्यों को मजबूत किया बल्कि निवेशकों और सदस्यों के बीच विश्वास भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज की यह जीत भी प्रो. धूमल की दूरदर्शी सोच और उनके मार्गदर्शन का प्रतिफल है।
प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सभी विजेता निदेशकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई टीम सहकारिता विकास संघ को और अधिक सशक्त बनाएगी तथा संगठन को जनहित में नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेगी।

















Total Users : 115095
Total views : 173710