



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भरढियाण उच्च विद्यालय में आज वार्षिक पारितोषिक समारोह बड़ी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा उपस्थित रहे। उनके आगमन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य करण पठानिया ने स्टाफ के साथ मिलकर उनका हार्दिक स्वागत किया।

समारोह में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को प्रभावित किया। विशेष आकर्षण रहा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नशा मुक्ति विषय पर आधारित नाटिका, जिसने सामाजिक संदेश को प्रभावी रूप से मंचित किया।

अपने संबोधन में डॉ. वर्मा ने कहा कि राजकीय उच्च विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और यहां के छात्र प्रदेश के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा को आधुनिक और सुदृढ़ बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें अंग्रेजी माध्यम की शुरुआत और विद्यालयों को सीबीएसई ढांचे से जोड़ने की प्रक्रिया प्रमुख है।
खेल सुविधाओं को सशक्त बनाने पर उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण देने हेतु स्कूलों में सिंथेटिक ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट और खेल मैदानों का विकास किया जा रहा है। इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों से विद्यार्थियों की भागीदारी और प्रदर्शन में लगातार सुधार देखा जा रहा है।
उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने और पूरी निष्ठा व अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण ही विद्यालय की वास्तविक शक्ति है।
समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ और नहलवी राजकीय उच्च विद्यालय का यह कार्यक्रम छात्रों तथा विद्यालय परिवार के लिए यादगार बन गया।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जिनमें प्रकाश पटियाल, बांका राम शर्मा मान चंद्र , प्यार चंद, इंद्र कुमार ज्ञानचंद, कैप्टन प्रकाश, कैप्टन किशन दयाल, गोरख राम चौधरी व अन्य मौजूद रहे।
Post Views: 115



















Total Users : 115095
Total views : 173710