



हमीरपुर/दगनेहड़ी :- गांव दगनेहड़ी के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व तथा भारतीय सेना से रिटायर्ड सूबेदार ज्ञान चंद शर्मा (आयु 98 वर्ष) के स्वर्गवास की खबर से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक फैल गया है।

सूबेदार ज्ञान चंद शर्मा अपने मिलनसार स्वभाव, अनुशासन और समाजसेवा के लिए क्षेत्र में अत्यंत सम्मानित थे। सेना में अपनी सेवाओं के दौरान उन्हें कई पदकों से सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्ति के पश्चात भी वे निरंतर समाजसेवा में सक्रिय रहे।


उर्दू भाषा में विशेष दक्षता होने के कारण विभिन्न विभागों के कई पुराने और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को पढ़ने और समझने के लिए भी उन्हें अक्सर बुलाया जाता था। 26 जनवरी और 15 अगस्त की परेड में भी उन्हें सम्मानपूर्वक कई बार आमंत्रित किया गया था।



आज 98 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात उनका अंतिम संस्कार सम्मान तथा बैंड-बाजों के साथ किया गया। उनके निधन से क्षेत्र ने एक समाजसेवी, अनुशासित सैनिक और मार्गदर्शक व्यक्ति को खो दिया है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।

















Total Users : 115095
Total views : 173710