लिटिल अलमाइटियंस स्पोर्ट्स कार्निवल 2025-26 का भव्य उद्घाटन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  अलमाइटी पब्लिक स्कूल में आज लिटिल अलमाइटियंस स्पोर्ट्स कार्निवल 2025-26 का भव्य आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन कुलवीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर CA पूजा मिन्हास, और प्रिंसिपल (अकादमिक्स) के कर-कमलों द्वारा किया गया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत भावपूर्ण वंदे मातरम् से हुई, जिसने पूरे वातावरण में देशभक्ति का संचार कर दिया। इसके पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

 

इसके बाद मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियों की श्रृंखला शुरू हुई—

✨ बच्चों का ऊर्जा से भरपूर जुम्बा डांस

✨ शानदार स्केटिंग डांस परफॉर्मेंस

✨ यू.के.जी. के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक देशभक्ति गीत

✨ हमारे सुपर अलमाइटियंस द्वारा वाद्ययंत्र प्रदर्शन

 

कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम का समापन सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा सामूहिक रूप से गाए गए जन गण मन के साथ हुआ, जिसने दिन को और अधिक गौरवशाली बना दिया।

 

अलमाइटी पब्लिक स्कूल सदैव बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है—चाहे वह शिक्षा हो, खेल हो या जीवन कौशल। इस स्पोर्ट्स कार्निवल ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि यहां सीखना आनंद और अनुभव दोनों है।