



लंबलू/हमीरपुर :- विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को आईटीआई लंबलू में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर काउंसलर रीतू शर्मा और शिखा ठाकुर तथा स्वास्थ्य विभाग से अरविंद शर्मा ने विद्यार्थियों को एचआईएवी एवं एड्स के फैलने के कारणों और इससे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।


कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई तथा लंबलू बाजार में जागरुकता रैली भी निकाली गई।



कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद करते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य अनिल पठानिया और अनुदेशक प्रवीण कुमार ने भी विद्यार्थियों को एचआईवी-एड्स से बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केवल सावधानी एवं बचाव ही एचआईवी-एड्स का इलाज है।
Post Views: 117

















Total Users : 114914
Total views : 173437