



शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने #चिट्टा पर रखा इनाम, 2 ग्राम पर ₹10 हजार रुपये. 5 ग्राम पर ₹25 हजार रुपये. 25 ग्राम पर ₹50 हजार रुपये. 1 किलो पर ₹5 लाख रुपये. 5 किलो पर ₹10 लाख रुपये और नेटवर्क के सरगना को पकड़ाने पर ₹5 लाख रुपये देने की घोषणा की, साथ ही उन्होंने कहा कि गोपनीय सूचना 112 नंबर पर गोपनीय सूचना दी जा सकेगी, और सूचना देने वाले का जहां नाम गोपनीय रखा जाएगा वहीं 30 दिनों के अंदर ही इनाम भी प्रदान किया जाएगा।
Post Views: 110



















Total Users : 114914
Total views : 173437