एल.पी.यू. द्वारा हिम अकादमी स्कूल में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर ने 3 दिसंबर 2025 को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के सहयोग से एक व्यापक करियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया।

इस सत्र का नेतृत्व एलपीयू के असिस्टेंट डायरेक्टर  पंकज विज ने किया, साथ में करियर काउंसलिंग हेड  अनूप रांगड़ा और  हरीश शर्मा भी उपस्थित थे। छात्रों को उभरते करियर अवसरों, उद्योग की अपेक्षाओं और आवश्यक कौशल विकास के बारे में मूल्यवान मार्गदर्शन मिला।

इस इंटरैक्टिव सेमिनार ने छात्रों को भविष्य के करियर पथ को स्पष्ट करने और अपने पेशेवर सफर की तैयारी करने में मदद की।इस पहल की सराहना छात्रों और संकाय दोनों ने की, जिससे यह कार्यक्रम स्कूल के निरंतर प्रयासों में एक सफल और ज्ञानवर्धक आयोजन बन गया, जो छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की ओर मार्गदर्शन करता है।

 

 

विद्यालय प्रबंधन ने एलपीयू टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने छात्रों को आधुनिक समय की आवश्यकताओं के अनुरूप मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। ऐसे आयोजन उन्हें सही दिशा, आत्मविश्वास और करियर चयन में स्पष्टता प्रदान करते हैं।