गीता प्रचार-प्रसार संस्थान द्वारा गीता जयंती महोत्सव में डी.ए. वी. पब्लिक स्कूल ने भजन गायन प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान

 हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    गीता प्रचार-प्रसार संस्थान हमीरपुर द्वारा गीता जयंती महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। अनेक विद्यालयों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
इस अवसर पर डी. ए.वी.पब्लिक स्कूल हमीरपुर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय की भजन गायन टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टीम में कुल 27 विद्यार्थियों ने सहभागिता की और विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप ₹2800 की राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही विद्यालय के एक छात्र ने श्लोक वाचन प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि को सम्मानित करने हेतु विद्यालय में विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ठाकुर ने विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन, आत्मविश्वास तथा भारतीय संस्कृति और ज्ञान परंपरा के प्रति सम्मान की भावना की सराहना की।
उन्होंने कहा कि ऐसे मंच न केवल विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें अपनी सांस्कृतिक धरोहर से भी जोड़ते हैं।
विद्यालय परिवार ने विजेता छात्रों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान कीं।