कांग्रेस सरकार का तीन साल का कार्यकाल व्यवस्था परिवर्तन नहीं व्यवस्था पतन का है: नवीन शर्मा 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन नवीन शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का नारा दे कर तीन सालों में हिमाचल प्रदेश का पतन कर दिया है ।

 

 

हिमाचल के युवाओं से पक्की नौकरी देने का वादा कर के सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ किया भद्दा मजाक : नवीन शर्मा ।

 

 

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार दावा करती है कि यह तीन साल व्यवस्था परिवर्तन के साल थे मगर इन तीन सालों में कांग्रेस ने हिमाचल की जनता को वह दिन दिखाये हैं जिसके बारे में न कभी किसी ने सोचा था, न सुना था और न ही कभी देखा था।

 

 

 

नवीन शर्मा ने कहा कि पूर्वर्ती भाजपा सरकार ने हिमाचल में विकास और आर्थिक उन्नति का जो ढांचा खड़ा किया था कांग्रेस सरकार ने उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। नवीन शर्मा ने कहा कि जिन्हें लाज से मुँह छुपा लेना चाहिए था वह जलसे मनाने की तैयारियां कर रहे हैं ।

 

 

जहाँ इन्हें देवभूमि हिमाचल की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिएवहाँ ये हिमाचल के जश्न-ए-बर्बादी का महफ़िल सजा रहे हैं। यह तीन साल सुशासन के नहीं कुशासन और दुःशासन की सरकार के हैं।

 

 

 

नवीन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता से छ्ल कर के सत्ता हासिल की है युवाओं को 58 साल वाली पक्की नौकरी देने का वादा करके प्रदेश में सत्ता हासिल की परंतु आज बिजली मित्र, पशु मित्र ,वन मित्र रखकर प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम प्रदेश की कांग्रेस सरकार कर रही है। नवीन शर्मा ने कहा कि हमीरपुर की सड़कों की दुर्दशा व्यवस्था पतन का साक्षात उदाहरण है।

 

 

 

नवीन शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सिर्फ और सिर्फ मित्रों की सरकार बनकर रह गई है जिसमें मित्रों की मौज है और प्रदेश की भोली भाली जनता से प्रदेश सरकार को कोई लेना-देना नहीं है नवीन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पूर्व प्रदेश के वोटरों को छलने के लिए 10 गारंटियां दी थी परंतु कांग्रेस सरकार 3 सालों में एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई है ।

 

 

 

नवीन शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में अव्यवस्था का आलम यह है कि प्रदेश की जनता सड़कों पर उतरकर अपने हितों की आवाज उठा रही है परंतु प्रदेश की दमनकारी कांग्रेस सरकार अंग्रेजों की तरह प्रदेश की जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है चाहे वो धर्मशाला में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज की बात हो और चाहे वो शिमला में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे दृष्टिबाधितों के साथ इस दमनकारी सरकार के अधिकारी उन्हें डराने के लिए धड़कने बंद करने की धमकियां दे रहे हैं इसी से सिद्ध होता है कि प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ जंगल राज चल रहा है ।

 

 

नवीन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू प्रदेश सरकार को चलाने के लिए सीधे तौर पर नाकाम सिद्ध हो रहे हैं ।