



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला सांख्यिकीय कार्यालय के पुराने एवं नाकारा घोषित किये गये सामान की नीलामी 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे कार्यालय परिसर में होगी। जिला सांख्यिकीय कार्यालय के अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि इस नीलामी में सफल बोलीदाता से पूरी राशि तुरंत वसूल कर ली जाएगी और नीलाम किया गया सामान भी उसी समय सौंप दिया जाएगा।
उन्होंने इच्छुक लोगों से इस नीलामी में भाग लेने की अपील की है। नीलामी प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी और सामान के अवलोकन के लिए जिला सांख्यिकीय कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।


Post Views: 42



















Total Users : 115055
Total views : 173650