



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भोरंज में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुद्दर महादेव का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया, जिसमें कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
16 दिसंबर को हमीरपुर में मैगा वॉकथॉन में भाग लेने की अपील की



इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए रामचंद्र पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में शिक्षा सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।



लुद्दर महादेव स्कूल के वार्षिक उत्सव में मेधावी विद्यार्थियों को बांटे ईनाम

विधायक सुरेश कुमार ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री से कई बड़ी परियोजनाएं मंजूर करवाई हैं, जिससे इस क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो रहा है। विधायक ने भोरंज के सामान्य परिवारों के बच्चों को जेईई, नीट और एनडीए जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।

उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर की सभी मुख्य सड़कों को डबल लेन किया जा रहा है। हमीरपुर मेें बस स्टैंड और मेडिकल कालेज का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। ये सभी परियोजनाएं मुख्यमंत्री की देन हैं।
विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की नसीहत देते हुए रामचंद्र पठानिया ने कहा कि नशे को पूरी तरह खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ने चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान आरंभ किया है। सभी लोगों को इस अभियान में सक्रिय योगदान देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री हमीरपुर में मैगा वॉकथॉन की अगुवाई करेंगे। इसमें भोरंज क्षेत्र से भी अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर युवाओं को भाग लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर 11 दिसंबर को मंडी में जन संकल्प सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भोरंज क्षेत्र से भी हजारों लोग भाग लेंगे।

समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए विद्यार्थियों की सराहना करते हुए रामचंद्र पठानिया ने इन बच्चों के लिए अपनी ओर से 5100 रुपये देने की घोषणा भी की।
इससे पहले, प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
समारोह में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विजय बनयाल, वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र अबरोल, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि, एसएमसी अध्यक्ष पूनम कुमारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।














Total Users : 115047
Total views : 173636