



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अग्नि शमन कार्यालय हमीरपुर की ओर से राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में माॅक ड्रिल के माध्यम से छात्रों को प्राकृतिक आपदाओं के समय आत्मरक्षा के तरीके बताये।

अग्नि शमन कार्यालय हमीरपुर के लीडिंग फायरमैन प्रवीण कुमार के नेतृृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने छात्रों को बताया कि किस तरह आग जैसी दुर्घटना के समय व्यक्ति अपने अलावा दूसरे की सहायता कर सकता है।



उन्होने कहा कि समोदरिंग स्टारबिंग और कूलिंग तीन प्रकार के तरीकों से हम विभिन्न प्रकार की आग पर काबू पा सकते हैं।



टीम ने यह भी कहा कि आग लगने पर लोग संयम रखें और अगर जरूरत हो तो फायर स्टेशन को सही जानकारी दें ताकि समय रहते आग पर काबू किया जा सके।
इस अवसर पर राज राजेश्वरी शिक्षा सोसाईटी के सचिव कुलबी सिंह ठाकुर जी, बीÛ एडÛ, डीÛ एलÛ एडÛ के प्रशिक्षु अध्यापक, बीÛ ए Û के छात्र तथा संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
















Total Users : 115047
Total views : 173636