



शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद UCBS इकाई द्वारा आज सामाजिक समरसता दिवस एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भव्य आमसभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं परिषद के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में समानता, भाईचारा, सामाजिक सद्भाव तथा संवैधानिक मूल्यों की प्रतिष्ठा को सुदृढ़ करना रहा।



इस अवसर पर परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके जीवन, संघर्ष और योगदान को स्मरण किया गया।




कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शिक्षा, सामाजिक न्याय, समता, राष्ट्रवाद और संवैधानिक चेतना पर बाबा साहब के संदेशों को विस्तार से व्यक्त किया।

UCBS इकाई मंत्री साहिल ठाकुर जी ने कहा “डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने शिक्षा को सबसे प्रभावशाली हथियार बताया जो समाज में वास्तविक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करता है। परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’ के मंत्र को जीवन में उतारने का संकल्प लेकर आगे बढ़ता है।”


उन्होंने आगे कहा “समरसता दिवस हमें यह बताता है कि समाज का उत्थान भेदभाव और विभाजन से नहीं, बल्कि समान अवसर, सम्मान और भाईचारे से संभव है। परिषद का उद्देश्य हर छात्र को राष्ट्रनिर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना और सामाजिक सौहार्द की भावना को मजबूत करना है।”
साहिल ठाकुर ने यह भी कहा कि बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है, जिसने प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार और न्याय पाने का अवसर दिया है। आज की पीढ़ी का दायित्व है कि वह संविधान के मूल्यों का संरक्षण करे और समाज के अंतिम व्यक्ति तक जागरूकता पहुँचाए।
आमसभा में उपस्थित छात्रों ने उनके बताए पथ पर चलने और सामाजिक समरसता के माध्यम से एक सशक्त राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया ।
















Total Users : 115233
Total views : 173953