रेहड़ी फडी वर्कर्स यूनियन संबंधित सीटू का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के कमिश्नर से मिला

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    रेहड़ी फडी वर्कर्स यूनियन संबंधित सीटू का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के कमिश्नर से मिला और वर्कर्स की मांगों को लेकर बात की l उल्लेखनीय है कि शहर के सौंदर्यीकरण के नाम पर रेहड़ी लगाने बालों को हटाने की योजना बनाई जा रही थी

जिसमें रेहड़ी लगाने बालों को शहर के बाहरी इलाके में विस्थापित करने की बातें हो रही थी और इन रेहड़ी लगाने बालों के लिए रोजगार की अनिश्चितता की आशंका बढ़ रही थी जिसको लेकर आज सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर ठाकुर की अगुवाई में रेहड़ी लगाने बालों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के कमिश्नर से मिला और अपनी शंकाओं और मांगों को लेकर बातचीत की l

 

प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के कमिश्नर को स्पष्ट कर दिया कि शहर के सौंदर्यीकरण के नाम पर रेहड़ी लगाने बालों को हटाने के किसी भी फैसले का विरोध किया जाएगा l

 

प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि इस संबंध में कोई भी फैसला स्ट्रीट वेंडिंग कमेटी की सहमती के बिना ना लिया जाए l प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि देश में स्ट्रीट वेंडिंग कानून और देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू किया जाए l

 

उन्होंने कहा कि रेहड़ी लगाने बालों का विस्थापन करने की कोशिश की गई तो यूनियन कड़ा विरोध करेगी l आज के प्रतिनिधिमंडल में सीटू के जिला सचिव जोगिंदर कुमार, प्रताप राणा,यूनियन के अध्यक्ष ब्रह्म दास,सचिव बाला सहित दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया नगर निगम के कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि स्ट्रीट वेडिंग कमेटी की सिफारिशें के बिना किसी को भी नहीं हटाया जाएगा l