



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- लोकसभा चुनाव की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से टिकट प्राप्ति करने के बाद केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर गुरुवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे सुजानपुर भाजपा परिवार की ओर से केंद्रीय मंत्री का बूथ नंबर एक ग्राम केंद्र खिड़की पंचायत करोट में जोरदार स्वागत किया गया।
युवाओं के साथ निकाली बाइक रैली, नशा मुक्त सुरक्षा युक्त का दिया संदेश
इसके बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला उनके द्वारा गोद ली गई पंचायत दाडला भलेठ दोसडका में पहुंचा यहां पहुंचने पर उनका भारतीय जनता युवा मोर्चा भाजपा मंडल सुजानपुर शहरी इकाई भाजपा सहित तमाम मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयो नारी शक्ति महिला मोर्चा स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया केंद्रीय मंत्री ने यहां पहुंच कर उनके द्वारा चलाई गई।
मुहिम नशा मुक्त सुरक्षा युक्त बाइक रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया इस दौरान युवा वर्ग को हेलमेट भी वितरित किए गए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश का युवा नशे से दूर रहे और वाहन चलाते समय अपनी जान को सुरक्षित रखें इसी बात को ध्यान में रखते हुए नशा मुक्त सुरक्षा युक्त बाइक रैली का आयोजन पूरे संसदीय क्षेत्र में उनके द्वारा किया जा रहा है।
सबसे बड़ी बात यह है कि इस रैली में युवा बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उन पर पांचवीं बार भरोसा जताया है और उन्हें हमीरपुर ससदीय क्षेत्र का टिकट दिया है अपनी तरफ से इन 5 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश एवं देश के लिए अपनी तरफ से बेहतरीन काम करने की कोशिश की है अनेक ऐसी योजनाएं चलाई है।
जो समाज के हर वर्ग से जुड़ी हो समाज के हर वर्ग को उनका फायदा मिले भाजपा शीर्ष नेतृत्व से अब तक उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली है उसका उन्होंने पूरा निर्वहन किया है भविष्य में भी उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका वह ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश की सरकार के क्या हालात हैं।
यह बात जग जाहिर है यहां बात विकास की नहीं हो रही केवल एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 370 ओर एनडीए 400 पर होगा देश की बागडोर तीसरी बार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभालेंगे हिमाचल की चारों की चारों लोकसभा सीटे जीतकर नरेंद्र मोदी की झोली में डालनी है हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।
भाजपा हाई कमान ने दूसरी सूची में हिमाचल के दो उम्मीदवार घोषित किए हैं अन्य दो उम्मीदवार जो रह गए हैं अगली सूची में उनके नाम भी फाइनल हो जाएंगे उन्होंने कहा कि जिसे भी लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर कमल के फूल पर निशान लगाकर मतदान होगा और जीत दर्ज की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने सुजानपुर पहुंचकर टेक्सी चालको से भी मुलाकात की उनकी रक्षा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फर्स्ट एड किट प्रथम उपचार सामग्री को वितरित किया उन्होंने यूनियन के तमाम लोगों से मुलाकात की।
Post Views: 333



















Total Users : 115217
Total views : 173932