


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विद्युत उपमंडल कक्कड़ मंे 17 मार्च को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव बौड़ू, टेला, चारियां दी धार, सुखानी, जंदड़ू, बड़ोगे दी धार, टिक्कर लंबर दी धार और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।



Post Views: 248


