



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला में लोकसभा चुनाव-2024 की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न वाहनों की सेवाएं लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने इच्छुक ट्रांसपोर्टरों, फर्मों एवं सेवा प्रदाताओं से 22 मार्च दोपहर 12 बजे तक सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की हैं। ये निविदाएं 22 मार्च को ही शाम 3 बजे खोल दी जाएंगी।
निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला ने बताया कि निविदा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मिनी सचिवालय हमीरपुर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।


Post Views: 294



















Total Users : 115234
Total views : 173954