हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा की 6 सीटों पर भी होंगे उप-चुनाव एक साथ

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटों के चुनावो के साथ-साथ हिमाचल विधानसभा की 6 सीटों पर उप चुनाव एक साथ होंगे।

जिममें बड़सर,सुजानपुर, धर्मशाला, गगरेट, कुटलेहड़, और लाहौल स्पीति विधानसभा सिटों पर भी होगें नए सिरे से चुनाव।

एक जून को वोटिंग पड़ेगी और चार जून को चुनाव परिणाम घोषित होंगे।