



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने तथा निगरानी के लिए अलग-अलग टीमें 24 घंटे तैनात रहेंगी।
जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, उड़न दस्ते, अकाउंटिंग टीम, व्यय निगरानी टीम और अन्य टीमें तैनात की जाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से अधिक कैश लेकर भी न चलें।


Post Views: 244



















Total Users : 115237
Total views : 173961