हमीरपुर /विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में एनएसयूआई प्रधान आदर्श गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने विद्यार्थियों की मांगों से संबंधित मांग पत्र कुलपति शशि कुमार धीमान को सौंपा|
इस पत्र के माध्यम से प्रतिनिधि मंडल ने बोर्ड ऑफ गवर्नर की नियुक्ति शीघ्र करवाने की मांग रखी ताकि अध्यनरत विद्यार्थियों की सभी मांगो पर जल्द निर्णय लिए जा सकें|प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति को बताया की विश्वविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों से भारी भरकम फीस ली जा रही है इसे पुनः निर्धारित किया जाए ताकि प्रदेश के विद्यार्थियों को आर्थिक लाभ मिल सके।
विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर को स्थापित करने के लिए भूमि स्थानांतरण अभी तक नहीं हुआ है इसे भी जल्द से जल्द किया जाए| विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों को अपने स्तर पर आने जाने के लिए बस सुविधा उपलब्ध करवाए।प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों में विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रमों को आयोजित करने की अनुमति भी मांगी|
सम्मानित कुलपति शशि कुमार धीमान ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि आपकी सभी मांगों पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा और कुछ मांगों को माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के समक्ष रखा जाएगा।कुलपति को मांग पत्र सौंपने वालों में उपाध्यक्ष अख्तर खान , महासचिव प्रशांत शर्मा, सचिव शौर्य जायसवाल, अंकुश सोनी, जायद, अल्ताफ,आफताब , मीडिया प्रभारी अकिब समेत भारी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल थे।