सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 30-थाती के स्थान एवं भवन में परिवर्तन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर के मतदान केंद्र 30-थाती के स्थान में परिवर्तन किया गया है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पहले यह मतदान केंद्र महिला मंडल थाती गुडरालां मंे स्थापित किया गया था, लेकिन वर्तमान में इस भवन की हालत ठीक न होने के कारण अब इसका स्थान बदलकर राजकीय प्राथमिक पाठशाला महेश कुआल कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार इस मतदान केंद्र के नाम एवं स्थान में आवश्यक संशोधन के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करके सूचना जारी कर दी गई है।