ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में मनाया गया किंडर गार्टन ‘ग्रेजुएशन सेरेमनी’ का समारोह उल्लास के साथ 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में तृतीय ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में किंडरगार्टन के सभी छात्रों, अभिभावकों ने भाग लिया।

 

 

 

किंडरगार्टन के बच्चों के लिए स्नातक समारोह का आयोजन इसलिए किया जाता है क्योंकि यह बच्चों की उपलब्धियों का आनंद लेने का एक शानदार अवसर भी प्रदान करता है। यह एक ऐसा दिन है जब बच्चे अपने साथियों और परिजनों से घिरे हुए अपनी उपलब्धियों पर गर्व कर सकते हैं।

 

रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास और प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा जी ने सरस्वती मां को दीप प्रज्वलित करके व छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। नन्हें-नन्हें छात्र व छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया। अभिभावकों के लिए भी विभिन्न खेल आयोजनों का प्रबंध किया गया था।

 

नन्हे – नन्हे कलाकारों ने अपने नृत्य और रैंप वॉक, प्रदर्शनियों के द्वारा ढेर सारी तालियां बटोरी। यूकेजी के छात्र ग्रेजुएशन पोशाक और टोपी पहनकर मंच पर चल रहे थे और बहुत सुंदर लग रहे थे। स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह, प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास , प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा ने यूकेजी के सभी छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया ।

 

 

सभी अभिभावक व बच्चे बहुत ही खुश नजर आ रहे थे। अभिभावकों के लिए यह क्षण बहुत ही महत्वपूर्ण था।सभी ने इस कार्यक्रम का बहुत आनंद उठाया । शिक्षकों व अभिभावकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

 

 

स्कूल की प्रधानाचार्या जी ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी और अभिभावकों का इस कार्यक्रम में शामिल होने व अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद किया ।अंत में सी.ए पूजा मिन्हास ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे नन्हे -नन्हे बच्चे हमारा कल है इसलिए इनके आज को और भी बेहतर करने के लिए हम अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।

 

 

उनके कल को सुदृढ़ करने के लिए उनके आज को बेहतर कर रहे हैं।उन्होंने बच्चों के भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

20:49