ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़सर की बैठक अध्यक्ष सुमन भारती की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर द्वारा चलाए गए अभियान चले पांव शहर शहर गांव गांव के तहत बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सलोनी कस्बे में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़सर की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष सुमन भारती की अध्यक्षता में हुई।

 

बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष सुमन भारती ने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारीयों , नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बुथ स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है ।

 

हम सभी को आपसी विरोधाभास मिटा कर आज से ही चुनावी मैदान में उतर जाना चाहिए । उन्होंने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संगठन को किन्हीं कारणों से समय नहीं दे सकते हैं उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए अन्यथा उन्हें शीघ्र ही पद मुक्त कर दिया जाएगा ।

पार्टी अध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनावो को लेकर पार्टी हाईकमान एवं जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर द्वारा दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर दी गई है । ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट आने पर ही इसे हाईकमान के समक्ष रखा जाएगा तथा हाईकमान ही विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रत्याशी का चयन करेगी ।

विधानसभा उपचुनावों के दृष्टिगत शीघ्र ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़सर का भी विस्तार किया जाएगा । जिला अध्यक्ष ने कहा कि पुराने कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी होते हैं और इन्हें पार्टी में उचित सम्मान देना हमारा कर्तव्य है। आने वाले समय में ऐसे कार्यकर्ताओं को संगठन और सरकार में उचित सम्मान दिया जाएगा। बैठक के दौरान पार्टी में निष्क्रिय चल रहे पदाधिकारीयों को पदभार मुक्त किए जाने का प्रस्ताव भी ध्वनि मत से पारित किया गया तथा इसे आगामी कार्रवाई हेतु हाईकमान को भेजा गया है ।