कबीर पंथ समाज सुधार सभा, की मासिक बैठक ई. सतीश कौशल की अध्यक्षता में संपन्न।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- कबीर पंथ समाज सुधार सभा, जिला हमीरपुर की मासिक बैठक ई. सतीश कुमार कौशल, जिला प्रधान की अध्यक्षता में स्थान कबीर भवन, सलासी में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हर साल की तरह इस साल भी भारत रत्न श्री भीम राव अंबेडकर जी की जयंती कबीर भवन, सलासी, हमीरपुर में बड़े धूम धाम से मनाई जाएगी !

 

उनको पुष्पांजलि देने के लिए सुबह ठीक 10 बजे का समय निर्धारित किया गया है ! सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि समय पर पहुंचे ! पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद भिन्न भिन्न बुद्धिजीवियों द्वारा उनकी जीवनी और उनका दबे कुचले शोषित वर्ग जिनको सदियों से एक संपन्न वर्ग द्वारा साजिश के तहत गुलामों की तरह दबाया गया था।

 

उनके उत्थान के लिए बाबा साहिब का क्या योगदान रहा है इसके बारे नई पीढ़ी को जागृत किया जायेगा। इसके साथ ही आने बाली 2 जून, 2024 को कबीर प्रकटो दिवस भी बढी धूम धाम से इसी कबीर भवन, सलासी में मनाने बारे निर्णय लिया गया।

 

इस बैठक मैं जिला प्रधान ई. सतीश कुमार कौशल, महासचिव राज कुमार के अतिरिक्त पंजाब सिंह कौशल,सतपाल कौशल,इंदर राम ,नानक चंद,रणजीत बनियाल, बीर सिंह मस्ताना,सुनील कुमार,धर्म सिंह मिन्हास,सुमन जी,प्रिया कौशल, हेम राज कौंडल ,सुरेश डोगरा,कृष्ण कुमार कौशल आदि सदस्यों ने भाग लिया ।