अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हेल्थ इलेवन की लगातार दूसरी जीत

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   बहुतकनीकी कालेज बड़ू के मैदान में आयोजित की जा रही अंतर विभागीय क्रिकेट चैंपियनशिप में हेल्थ इलेवन ने पीडब्ल्यूडी इलेवन को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। पीडब्ल्यूडी इलेवन के कप्तान देवानंद ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

 

पीडब्ल्यूडी इलेवन 92 रन बनाकर आलआउट हो गई। सुरेश कुमार ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। हेल्थ इलेवन की ओर से डा. आशीष ने चार, डॉ विप्र और डॉ मोहित ने दो-दो और डॉ नीरज ने एक विकेट लिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हेल्थ इलेवन ने 13 ओवरों में ही विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। डॉ निखिल आहलुवालिया ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। जबकि, कप्तान डॉ नीरज ने बीस और डॉ अभिषेक ने 12 रनों का योगदान दिया।

विजयी टीम के मैनेजर डॉ रमेश चौहान ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। डॉ आशीष को मैन ऑफ द मैच और डॉ मनजीत कंवर को बेस्ट फील्डर घोषित किया गया।