हमीरपुर(सुजानपुर)विवेकानंद वशिष्ठ :- ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर का चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव मंगलवार को संपन्न हो गया। उत्सव के समापन अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में एडीसी मनेश यादव, एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा, खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
शोभा यात्रा के बाद उन्होंने ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा मेला स्थल चौगान में विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्वाचन विभाग द्वारा लगाई गई मतदाता जागरुकता प्रदर्शनी का दौरा भी किया।
उन्होंने उत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं, अन्य प्रतिस्पर्धाओं एवं गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।
इसके बाद उत्सव की चौथी एवं अंतिम सांस्कृतिक संध्या में जाने-माने पंजाबी गायक सतिंद्र सरताज, हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्रसिद्ध आर्केस्ट्ा टीम हॉरमनी ऑफ पाइन्स के कलाकारों और प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोक कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।