कांग्रेस छोड़ की गलती : लखविंदर राणा

हिमाचल/नालागढ़ :-   कांग्रेस से आए बागी नेताओं को BJP ने अपना प्रत्याशी तो बना दिया है, लेकिन अब एक के बाद एक भाजपा के अंदर ही बगावत नजर आ रही है। लखविंदर राणा ने कहा कि साल 2022 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर गलती कर दी।

 

अगर वह कांग्रेस न छोड़ते, तो विधायक के साथ मंत्री भी बनते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व के साथ उनके ऐसे संबंध थे कि उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जाता।

2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले लखविंदर राणा ने हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के सामने ये बात कही जिसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है।