हिमाचल/ शिमला :- एसएफआई हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस शाहपुर में हुए बलात्कार के मामले की गहरी निंदा करती है। गौरतलब है की PhD में अध्यनरत छात्रा के साथ उसी के प्रोफेसर द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया है।
एसएफआई पुलिस प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांग करती है कि इस घटना के दोषी उक्त प्रोफेसर को उसके पद से बर्खास्त करें और उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। एसएफआई पिछले काफी लंबे समय से लगातार सरकार से यह मांग भी कर रही है की सभी शिक्षण संस्थानों में लोकतांत्रिक तरीके से
लिंग संवेदनशील कमेटियों का गठन किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए लेकिन प्रदेश की सरकार व प्रशासन इसको लेकर कोई ठोस कदम उठाते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में इससे पहले भी यूनिवर्सिटी में दो बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें कई प्रोफेसर छात्राओं को अपने झांसे में लेकर उनके साथ इस तरह के दुष्कर्म को अंजाम दिया है।
एसएफआई राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश हिमाचल सरकार व प्रशासन से यह मांग करती है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लिंग संवेदनशील कमेटियों का सभी शिक्षण संस्थानों में जनवादी तरीके से गठन किया जाए और इस घटना में सम्मिलित सभी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए अन्यथा एसएफआई इसको लेकर पूरे प्रदेश भर में आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेवार यह सरकार व प्रशासन होगा।