


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भाजपा को करना पड़ रहा है अपनों की ही नाराज का सामना भाजपा हमीरपुर में हुई बैठक के दौरान अपनों ने ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो हमारी पार्टी और हमारे नेताओं का विरोध करते थे हम उनका समर्थन कभी नहीं करेंगे, चाहे जो भी हो

इस दौरान जिला भाजपा उपाध्यक्ष विजय पाल सोहारू ने कहा कि जो कांग्रेस में रहकर हमारे नेताओं का विरोध करते थे, हमारी विचारधारा का विरोध करते थे, उनका मैं कभी समर्थन नहीं कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि यहां बैठे बाकी गूंगे-बहरे हो सकते हैं, लेकिन हम जनसंघ की विचारधारा और भाजपा की विचारधारा के साथ चलने वाले हैं और आया राम गया राम वालों के लिए काम नहीं कर सकते।



Post Views: 465


