हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधायों को बेहतर बनाने की दिशा मे उठाए गए कदमों के तहत प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम जन जन तक स्वास्थ्य सुविधाओ को पहुचाने का कार्य कर रही है |
साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम (सावी, मनीषा व नवीन ) ने अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत डॉ पंकज के नेतृत्व मे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव धरोल भटाणी, ग्राम पंचायत पनोह में स्थानीय लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया | स्वास्थ्य शिविर मे 54 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं 11 लोगों की रक्त जांच भी की गई | मरीजों को उपयुक्त उपचार एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया ।
17 मरीज हड्डियों से संबंधित बीमारी से,11 मरीज उच्च रक्तचाप से, जबकि 02 मरीज मधुमेह, एवं 24 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए । इस शिविर के दौरान विशेष रूप से उपस्थित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों प्यार चंद, अंजुला कुमारी, प्रो. बिक्रम राणा, जगन कटोच ने इस स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्रयास संस्था का धन्यवाद किया ।