Search
Close this search box.

हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ द्वारा डेरा वावा रूद्रानन्द का राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया ।

 हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ द्वारा संघ का राज्य स्तरीय 27वां स्थापना दिवस समारोह दिनांक 29 मार्च, 2024 को डेरा वावा रूद्रानन्द जी महाराज आश्रम, नारी, ज़िला ऊना में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें प्रदेशभर से पेंशनरों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समारोह का आयोजन प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसका मंच संचालन महासचिव हरनाम सिंह ठाकुर द्वारा किया गया ।

 

समारोह का शुभारंभ हेमानन्द महाराज जी के प्रवचनों से संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों व पेंशनरों की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ।

 

समारोह में भाग लेने वाले शिर्ष नेतृत्व में संघ प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा, मुख्य संरक्षक रमेश भारद्वाज, प्रदेश वित्त सचिव ओम राज कंवर, मु.वि.सलाहकार सतपाल कालिया, पुरषोत्तम दास शर्मा , ज़िला प्रमुखों में ऊना ज़िला प्रधान राज कुमार शर्मा, हमीरपुर ज़िला प्रधान के.सी.गौतम, मण्ड़ी ज़िला प्रधान वली राम ठाकुर,शिमला ज़िला प्रधान एल.आर.मेहता, चम्बा ज़िला प्रधान शिव कुमार कौड़ा, कुल्लू ज़िला प्रधान सुरेन्द्र परमार, एम.सी.चौहान, वलदेव दास शर्मा, परस राम ठाकुर, मदन लाल अरोड़ा, रंजीत सिंह, मुख्य रूप से प्रमुख रहे।

 

वक्ताओं द्वारा स्थापना दिवस आयोजन के सम्बन्ध में संघ के गठन की जरूरत व संघ द्वारा पेंशनरों के हित में उठाए जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई। पेंशनरों में उन्हें संशोधन पर मिलने वाले आर्थिक लाभ का भुगतान न हो पाने के लिए सरकार के प्रति आक्रोश पाया गया। समारोह में उपस्थित सदस्यों के लिए मनोरंजन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

 

पेंशनरों की लम्बित मांगों व समस्याओं के सम्बन्ध में वक्ताओं ने उपस्थित सदस्यों को अवगत करवाया गया कि सरकार द्वारा जनवरी 2016 से देय वकाया राशि के भुगतान वारे सरकार की दमनकारी नीति का कर्मचारी एवं पेंशनर्ज़ संगठनों ने कड़ा संज्ञान लिया जिसकी वजह से अब सरकार द्वारा पेंशनरों को वकाया राशि की दूसरी किस्त के भुगतान वारे सम्मानजनक आदेश जारी किए गए हैं। महंगाई भत्ता की किस्त अप्रैल मास की पेंशन में लग जाएगी और आशा है कि सरकार जुलाई, 2022 से मार्च, 2024 तक की वकाया राशि का भुगतान एकमुश्त में करने के आदेश भी शीघ्र जारी कर देगी। इसके अलावा सरकार से लीब-एनकैशमैंट, ग्रैच्युटी, कम्युनिकेशन व महंगाई भत्ता की देय तीन किस्तों की अदायगी वारे भी आदेश जारी करने की मांग दोहराई गई है।

 

हमीरपुर जिला प्रधान के.सी.गौतम द्वारा संघ गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि संघ पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों, कोषागार कार्यालय, महालेखाकार कार्यालय व वित्त विभाग में अटके पेंशनरों से सम्वन्धित मामलों को जाकर निपटाने का प्रयास किया गया। गौतम द्वारा महालेखाकार कार्यालय में पेंशन संशोधन के मामलों के निपटारे व वर्तमान में लम्बित मामलों की विस्तार से जानकारी भी दी गई। उन्होंने संघ में पारदर्शिता लाने के लिए सभी पदाधिकारियों व पेंशनरों के सहयोग का आह्वान किया गया।

 

मुख्य संरक्षक रमेश भारद्वाज ने डेरा वावा रूद्रानन्द जी महाराज आश्रम में आए सभी पेंशनरों का अभिनन्दन किया। उन्होंने सदस्यों को सदस्यता कार्यक्रम में पूरा सहयोग करने तथा एकजुट रहने का आग्रह किया गया ।

 

प्रदेशाध्यक्ष योगराज शर्मा द्वारा अपने वक्तव्य में पेंशनरों को अवगत करवाया कि संघ पदाधिकारी पेंशनरों की लम्बित मांगों को पूरा करवाने हेतु समयानुसार सरकार को जागृत करवाते रहे जिसके परिणामस्वरूप हम सरकार से पेंशनरों के पेंशन संशोधन की वकाया राशि की दूसरी किस्त व महंगाई भत्ता की किस्त वारे सरकार से आदेश जारी करवाने में सफल रहे और आगे भी अपनी मांगों को पूरा करवाने में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने सदस्यों से संघ के सुदृढ़ीकरण में पूरा सहयोग देने का आह्वान किया गया।

 

बैठक में पेंशनर साथियों के निधन पर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

 

समारोह का समापन्न धन्यवाद प्रस्ताव एवं राष्ट्र गान के साथ हुआ , तदुपरान्त सभी अतिथियों द्वारा आश्रम में प्रसाद ग्रहण कर अपने गन्तव्य स्थान की ओर प्रस्थान किया।

 

उक्त के अतिरिक्त समारोह में सर्वश्री रोशन लाल चौधरी, देश राज मैहला, विद्यासागर मिश्रा , जगदीश चन्द शर्मा,कुसुम, वीना, पुरषोत्तम शर्मा, जी.ड़ी.शर्मा, जगदीश चन्द शर्मा कारगू, शम्भू राम जसवाल, वचित्र सिंह ठाकुर, देव राज पटियाल, पृथ्वीराज शर्मा , वेदप्रकाश पाठक, जगदीश चन्द शर्मा, नरेन्द्र वन्याल, राम कृष्ण अवनीश कुमार, प्रेम चन्द शर्मा, कर्म चन्द, सुभाष चन्द, देव राज शर्मा, वावू राम गौतम, वनारसी दास पटियाल, राम चन्द कटोच, जैसी राम विमल, रोशन पटियाल, वलदेव, रमेश चन्द, जोगिंद्र सिंह, रोशन चौधरी, कैलाश, देव राज कौंडल, देश राज मेहता, अमरजीत सिंह, सीता राम, राज कुमार, शम्मी शर्मा, वलवीर सिंह, मदन अरोड़ा, राम रत्न, मंजीत सिंह, राज कुमार, गिरधारी लाल, प्रकाश चन्द, ज्ञान सिंह, किशोर चन्द, तोता राम, अजीत, धर्म सिंह, सुनील कुमार, मौजी राम, ओम प्रकाश, करतार, मोहन, वीर सिंह, चत्तर, लेख राम, प्रताप, दिनेश, चमन लाल, ख्याली राम, नानक चंद शर्मा, पृथ्वी शर्मा, सुनील दत्ता, रमेश गुप्ता, प्रेम चन्द शर्मा सहित लगभग 500 पेंशनरों ने समारोह में भाग लिया।