


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शिवम धीमान ने उत्तीर्ण की जवाहर नवोदय स्कूल की परीक्षा शिवम के पिता अजय कुमार और माता नीलम कुमारी अपने पुत्र की सफलता से बहुत ही खुश हैं।

उन्होंने इसका श्रेय शिवम की मेहनत और उनकी अध्यापिका को दिया है जिन्होंने उसे इस काबिल बनाया कि उसने परीक्षा पास कर ली ।



शिवम बहुत ही होनहार विद्यार्थी है और वह हर वर्ष प्रथम आता है शिवम की अध्यापिका ने कहा कि हमें शिवम पर गर्व है हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं



Post Views: 238


