


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में सोनिका और रमन गौतम द्वारा महिलाओं की व्यक्तिगत स्वास्थ्य व स्वच्छता से संबंधित व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि आए दिन महिलाओं को कोई न कोई स्वास्थ्य संबंधित बीमारी हो रही है।

जिसमें महिलाओं का मासिक धर्म, ल्यूकोरिया, अण्डाशय में गांठ बार-बार गर्भपात, खून की कमी व पेट से संबंधित रोग हो रहे हैं। इन बीमारियों से हम पौष्टिक आहार व शरीर को स्वच्छ रखकर छुटकारा पा सकते हैं।
हमें मासिक धर्म के समय अच्छा व साफ-सुथरा पैड प्रयोग करना चाहिए, ताकि हम अपने शरीर को स्वस्थ व रोग मुक्त कर सकें। इस कार्यक्रम के दौरान सभी महिला स्टॉफ, बीएड व डीएलएड के सभी प्रशिक्षु अध्यापक व संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।
Post Views: 184


