


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से 5 से 11 अप्रैल तक टाउन हॉल, हमीरपुर में सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है।

कथा के द्वितीय दिवस का शुभारंभ अजमेर ठाकुर (एक्सीक्यूटिव ऑफिसर), गणेश चौधरी (एम.सी.हमीरपुर) , निशांत शर्मा (नॉमिनेटेड पार्षद) एवं सुप्रिया धर्मपत्नी श् हिमांशु शर्मा (शिवा ज्वैलर्स) ने ज्योति प्रज्वलित करके किया।


कथा के द्वितीय दिवस आशुतोष महाराज की शिष्या कथा व्यास साध्वी भद्रा भारती ने कहा कि ईश्वर सब सुखों की खान एवं आनंद का स्रोत है और इस आनंद के स्रोत को जीवन में न प्राप्त करने के कारण ही आज मनुष्य दुखी व अशांत है ।



साध्वी ने कहा कि यदि मनुष्य ईश्वर को प्राप्त करने की कोशिश करता भी है तो वह बाहर ईश्वर को ढूंढता है जबकि समस्त धर्म ग्रंथ, शास्त्र इस बात को प्रमाणित करते हैं कि ईश्वर की प्राप्ति अपने अंतर्घट में ही एक पूर्ण सतगुरु की कृपा से होती है । इसलिए आवश्यक है पूर्ण सद्गुरु की शरण में जाकर ईश्वर को अपने अंतर्घट में प्राप्त करने की।
कथा को विराम मां की पावन आरती द्वारा दिया गया ।


सभी भक्तजनों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई थी।


