हमीरपुर (सुजानपुर)/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रो. विक्रम राणा ने कहा है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की एकमात्र उपलब्धि यही रही है कि उन्होंने सबसे पहले हमीरपुर में अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को बंद किया और युवाओं के रोजगार के दरवाजे भी बंद कर दिए।
फिर पूर्व सरकार के कार्यकाल में सुजानपुर में खोले गए आईपीएच और इलेक्ट्रिकल विभाग के डिविजन को भी बंद कर दिया और सवा साल में इलाके के विधायक और सुजानपुर की जनता को अपमानित करने में ही उन्होंने अपनी पूरी ऊर्जा लगाए रखी।
उन्होंने कहा कि अब इन चुनावों में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से जनता यह सवाल पूछ रही है कि सुजानपुर के लोगों के साथ उनकी क्या दुश्मनी है कि 14 महीने में उन्होंने यहां विकास को आगे बढ़ाने की बजाए सुजानपुर को हाशिए पर धकेलने की रणनीति को ही अंजाम दिया है।
उन्होंने कहा सुजानपुर और जिला के लोग मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में अंतर साफ जानते हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री का जिला से संबंध सिर्फ नादौन हल्के से चुनाव लड़ने तक ही सीमित है क्योंकि वह जिला की बजाय हमेशा शिमला जिला पर ही खुद को केंद्रित रखते आए हैं और अपनी कैबिनेट में भी और निगम बोर्डों की तैनातियों में भी उन्होंने सिर्फ शिमला जिला को ही अधिमान दे रखा है ।
और वहीं के मित्रों को सरकार में एडवाइजर और ओएसडी लगाकर उन्हें सरकारी कोष से पैसे लुटाए जा रहे हैं।
Post Views: 151