हिन्दू नववर्ष पर महावीर युवक मण्डल खगल गांव में हुआ भंडारे का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीपुर जिला के महावीर युवक मंडल खग्गल द्वारा हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष पर मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में युवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं ने भंडारे का प्रसाद राहगीरों को वितरित किया।

 

स्थानीय लोगों ने युवाओं की इस पहल की प्रशंसा की। भंडारे में सहभागिता रखने वाले युवाओं ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही जिससे कि आपसी सहभागिता बढ़ती है।

 

इस अवसर पर महावीर युवक मंडल खग्गल की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। महावीर युवक मंडल के अध्यक्ष का दायित्व मनीष शुक्ला को सौंपा गया, वहीं विकास, अभिषेक,गौरव और मनीष को उपाध्यक्ष बनाया गया।

 

इसी तरह अभिषेक,निशांत व शुभम को सचिव, राजेश को कोषाध्यक्ष और दिशांत शुक्ला को सोशल मीडिया प्रभारी, सचिन को स्टोर कीपर और सौरव को कार्यालय सचिव बनाया गया। इस उपलक्ष पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री शनि शुक्ला, भाजयुमो मंडल महामंत्री अजय शुक्ला, युवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश शुक्ला और युवक मंडल के सदस्य रवि, मोहित व अनूप उपस्थित रहे।

 

महावीर युवक मंडल खग्गल के नवनियुक्त अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने बताया कि हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पहले नवदुर्गों से प्रारम्भ होता है। यह पूर्णतः वैज्ञानिक, शास्त्र सम्मत और प्रकृति के अनुकूल है। कहा जाता है कि आज के दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था। लगभग 57 ईसा पूर्व प्रसिद्ध सम्राट विक्रमादित्य ने शकों पर अपनी जीत के उपलक्ष्य में इस कैलेंडर प्रणाली की स्थापना की थी। तब से विक्रम संवत कैलेंडर को हिंदू नववर्ष सहित महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों की गणना से जटिल रूप से जोड़ा गया है।