


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है। हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री रहते 2017 से 2022 तक हमीरपुर जिला और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की याद नहीं आई।
बिकाऊ विधायकों की उपचुनाव में हार टालने के लिए अब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के पास चक्कर काट रहे
जिस जिला ने दो बार धूमल को मुख्यमंत्री बनाया, जयराम ने अपनी सरकार में हमीरपुर से एक भी मंत्री नहीं बनाया। अब जयराम उपचुनाव में बिकाऊ विधायकों की हार टालने के लिए प्रेम कुमार धूमल के पास चक्कर काट रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते जयराम हमीरपुर की सुध लेते और धूमल से मिलते तो हमीरपुर का नया बस स्टैंड बन गया होता। मुख्यमंत्री बनने के बाद जयराम न तो धूमल से मिले न कभी उनसे सलाह ली। हमीरपुर बस स्टैंड का जो नींव पत्थर वर्षों पहले रखा गया था, उसके लिए मैंने 28 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की। बस स्टैंड का काम अब तेजी से चल रहा है।
जयराम अब हमीरपुर आकर नौटंकी कर रहे हैं ताकि लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में उनकी नाक बच सके। जयराम ने धनबल से कांग्रेस के विधायक खरीदकर लोकतंत्र की हत्या की है। प्रदेश की जनता जागरूक है, वह खुद तय करेगी कि उन्हें बिकाऊ विधायक चाहिए या जनसेवक।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत है और लोकसभा चुनाव में अपने विधायकों को भी उतारने जा रही है। कांग्रेस ने 15 महीने के कार्यकाल में ओपीएस, महिलाओं को 1500 रुपये, युवाओं को रोजगार, दूध पर एमएसपी, सुख आश्रय योजना के अलावा अनेक बड़े काम किये हैं। 5 गारंटियों को पूरा किया जा चुका है।
सनातन धर्म में बीफ खाना पाप, कंगना ही जवाब दे सकती हैं देश के पहले प्रधानमंत्री कौन
मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म में बीफ खाना पाप है। इसकी हमारे धर्म में इजाजत नहीं है। अगर किसी ने बीफ खाने की बात कही है तो वह ही उसके बारे में बता सकता है। देश के पहले प्रधानमंत्री कौन थे, इसके बारे में कंगना रनौत ही जवाब दे सकती हैं।
Post Views: 298


